hindi nafrat status
नफरत की आग जो तुमने इस दिल में लगाई है !!
तुमसे ही नही मोहब्बत से भी हमें शिकायत हुई है !!
नफ़रत हो जायेगी तुझे अपने ही किरदार से !!
अगर मै तेरे ही अंदाज मे तुझसे बात करुं !!
मुझसे नफरत करनी है तो इरादे मजबूत !!
रखना जरा से भी चूके तो महोब्बत हो जायेगी !!
नफरत का वार मुझ पर ज़ोर से मारना क्योंकि !!
नफरत मुझसे टकराकर प्यार में बदल जाती है !!
यकीन नहीं दिलाना पड़ता दुनिया को नफरत !!
का पर सबूत देना पड़ता है मोहब्बत का !!
मुझसे नफरत की अजब राह निकली उसने !!
हँसता बसता दिल कर दिया खाली उसने !!
मेरे घर की रिवायत से वोह खूब था वाकिफ !!
जुदाई माँग ली बन के सवाली उसने !!
हमसे नफरत तभी करना !!
जब आप हमारे बारे मै जानते हो !!
तब नही जब किसी से सुना हो !!
ये मोहब्बत है या नफरत कोई इतना !!
तो समझाए कभी मैं दिल से लड़ता हूँ !!
कभी दिल मुझ से लड़ता है !!
मुझे नफ़रत सी हो गयी है अपनी !!
जिन्दगी से और तू ज्यादा खुश ना हो !!
क्योंकि तू ही मेरी जिन्दगी है !!
तेरे नाम की सुबह मंज़ूर नहीं !!
अब तो तेरे ज़िक्र से भी नफरत होने लगी !!
इतनी नफरत हैं उसे मेरी मोहब्बत से उसने !!
अपने हाथ जला लिए मेरी तकदीर मिटाने के लिए !!
एक नफरत ही है जिसे दुनिया !!
चंद लम्हों मैं जान लेती है !!
वरना चाहत का यकीन दिलाने !!
में तो ज़िन्दगी बीत जाती है !!
नफरत मत करना हमसे हमें बुरा लगेगा !!
बस प्यार से कह देना अब तुम्हारी जरूरत नहीं है !!
फिर यूँ हुआ के गैर को दिल से लगा लिया !!
अंदर वो नफरतें थी के बाहर के हो गये !!
ज्यादा कुछ नहीं बदला उनके और मेरे बीच में !!
पहले नफरत नहीं थीअब मोहब्बत नहीं हैं !!
इसे भी पढ़े:- Sad Shayari in Hindi