Romantic Couple Shayari
मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा !!
मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना !!
काश एक ख्वाहिश पूरी हो इबादत के बगैर !!
वो आके गले लगा ले मेरी इजाजत के बगैर !!
very romantic indian army couples images shayari
वो मेरी न हुई तो इसमें हैरत की कोई बात नहीं !!
क्योंकि शेर से दिल लगाए बकरी की इतनी औकात नहीं !!
छू गया जब कभी ख्याल तेरा, दिल मेरा देर तक धड़कता रहा !!
कल तेरा ज़िक्र छिड़ गया घर में, और घर देर तक महकता रहा !!
हम भी मौजूद थे तकदीर के दरवाजे पे !!
लोग दौलत पर गिरे और हमने तुझे माँग लिया !!
romantic couple shayari
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा !!
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा !!
तुम मुझे कभी दिल से कभी आँखों से पुकारो !!
ये होठों के तकल्लुफ तो ज़माने के लिए होते हैं !!
आप जब तक रहेंगे आंखों में नजारा बनकर !!
रोज आएंगे मेरी दुनिया में उजाला बनकर !!
ना समेट सकोगे क़यामत तक जिसे तुम !!
कसम तुम्हारी तुम्हें इतनी मोहब्बत करते हैं !!
रोज वो ख़्वाब में आते हैं गले मिलने को !!
मैं जो सोता हूँ तो जाग उठती है किस्मत मेरी !!