Satya vachan shayari
तक़दीर बदल जाती हे, जब जिंदगी का,
कोई मकसद हो वरना उम्र काट जाती हे,
तक़दीर को इल्जाम देते देते,
किसी को पुरखो की जमीन बेचकर भी,
चैन नहीं और कोई गुब्बारे बेचकर ही,
सो गया सुकून से,
बेशक किसी को माफ बार बार करो,
लेकिन उस पर भरोसा एक बार ही करो,
satya vachan shayari
अगर भविष्य के बारे में सब कुछ पता,
चल जायेगा तो ज़िन्दगी रोमांचक कभी नहीं रहेगी,
कदम, कसम और कलम हमेशा सोच,
समजकर ही उठानी चाहिए,
satya vachan image
जो व्यक्ति हर वक्त दुख का रोना रोता है,
उसके द्वार पर खड़ा सुख बाहर से ही लौट जाता है,
पानी मे गिरने से जान नहीं जाती जान
तब जाती है जब तैरना नहीं आता,
satya vachan status
किसी को धोखा देना एक कर्ज़ है जो
आपको किसी और के हाथों एक दिन जरूर मिलेगा,
असफलताएं आपको नहीं रोकती मुश्किलें भी,
आपको नहीं रोकती आप खुद अपने,
आप को रोकते ह,
नाखून बढ़ने पर नाखून ही काटे जातें है,
उंगलियां नहीं इसी तरह रिश्ते में दरार
आये तो दरार को मिटाइये,रिश्ते को नही,