Best friend shayari : दोस्तों आपका बहुत-बहुत स्वागत है, आज के हमारे इस लेख Best friend shayari in hindi में ज़रूरत एक सच्चे दोस्त को ज़रूर होनी चाहिए, जिसे वह अपने दोस्त से शेयर कर अपनी दोस्ती को और भी ज़्यादा मजबूत कर सके, और साथ ही सच्ची दोस्ती की मिशाल दे सके, अक्सर कहा जाता है, मतलबी दोस्तों की आज इस दुनिया में कोई कमी नहीं है, जो सिर्फ अपने मतलब के लिए दोस्ती करते है, फिर बीच राह में ही छोड़कर चले जाते हैं या हमेशा के लिए भूल जाते हैं, आज हर कोई दोस्त तो है, पर सच्चा दोस्त बहुत ही कम देखने को मिलते हैं,
Best friend shayari
जिंदगी के सफर में एक सच्चा यार चाहिए,
जो हमे सही रास्ता दिखाएं ऐसा यार चाहिए,
जिंदगी जीने का फल सफा,
यार ने सिखाया है,
अपना गम छुपाकर हमे हंसाया है,
best friend shayari in hindi
वक्त के साथ बहुत लोग बदल गए,
कुछ अजनबी दोस्त जिंदगी बन गए,
जिंदगी का बस यही फलसफा चाहिए था,
कुछ नही बस एक सच्चा यार चाहिए था,
birthday wishes for best friend shayari
हम जब भी राह भटकते है,
तब जिंदगी की हर मुश्किल को,
आसान बनाते है दोस्त,
इश्क ने तबाह किया हमे तो,
मेरे बेस्ट फ्रेंड ने मुझे संभाल लिया,
जो सबकी मदद करते है,
खुद बेबसी को खेलते है,
वो सब के बेस्ट फ्रेंड होते है,
के समुंदर में किनारा,
ए दोस्त तू बनकर आया मेरी,
जिंदगी में चमकता सितारा,
मेरा यार जिस पल मेरे साथ होता है,
उस पल कोई गम,
मेरे पास नही होता है,
तुमने ही दोस्त मुझे जिंदगी जीना सिखाया है,
तू दोस्त नही मेरे दिल की धड़कन है,