385+ Alfaaz Shayari in hindi with images | निखरे थे वो भी इश्क़ था बिखरे हैं ये भी इश्क़ है

alfaaz shayari download

गुजर गया आज का दिन भी पहले की तरह !!
न उनको फुर्सत थी और न हमें ख्याल आया !!

वो मिली भी तो क्या मिली !!
बन के बेवफा मिली !!
इतने तो मेरे गुनाह ना थे !!
जितनी मुझे सजा मिली !!

सच बड़ी काबिलियत से छिपाने लगे हैं हम !!
हालात पूछने पर सब बढ़िया बताने लगे हैं हम !!

लिखता रहूं ता उम्र तुम्हारी खातिर !!
इतनी कलम में स्याही नही !!
मै भी इतना काबिल नही !!
तुम भी इतनी शाही नही !!

खाकर ठोकर जमाने की, फिर लौट आए मयखाने में !!
मुझे देखकर मेरे गम बोले, “बड़ी देर लगा दी आने में !!

हल्की हल्की सी हंसी, साफ इशारा भी नही !!
जान भी ले गए और जान से मारा भी नही !!

मुझे छूकर एक फकीर ने कहा !!
अजीब “लाश” है “सांस” भी लेती है !!

alfaaz shayari facebook dpz

उदास ना रहा कर तेरी मुस्कान अच्छी लगती है !!
दीदार तो दीदार है तेरी याद भी अच्छी लगती है !!

शायद अब लौट ना पाऊं कभी !!
खुशियो के बाजार में,गम ने ऊंची बोली !!
लगाकर खरीद लिया है मुझे !!

ना जाने कितनी अनकही बातें साथ ले जायेंगे !!
लोग झूठ कहते हैं की खाली हाथ !!
आये थे, खाली हाथ जायेंगे !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *