385+ Alfaaz Shayari in hindi with images | निखरे थे वो भी इश्क़ था बिखरे हैं ये भी इश्क़ है

alfaaz shayari fb

दिल करता है तुझे सीने से लगा लूं !!
मगर वो तेरे कड़वे अल्फाज़ याद आते हैं !!

अल्फ़ाज़ नही मिले ससे मिलने के बाद !!
अपने दिल का हाल कहे बिना ही लौट आया !!

दोस्तों से रिश्ता रखा करो जनाब तबीयत !!
मस्त रहेगी ये वो हकीम हैं !!
जो अल्फाज़ से इलाज कर दिया करते हैं !!

alfaaz shayari sms

यूं तो अल्फाज़ नही हैं मेरे पास महफ़िल में सुनाने को !!
खैर कोई बात नही जख्मों को ही कुरेद देता हूं !!

वो साफ साफ अल्फाजों में जुदाई मांग रहा था !!
फिर भी उसकी आंखों से रजा क्यों न मिला !!

तेरी याद तेरी चाहत शायरी के अल्फाज बन गए !!
भरी महफिल में लोग मेरे दर्द को भी वाह वाह कह गए !!

alfaaz shayari heart touching

अल्फ़ाज़ों में क्या बयां करें अपनी मोहब्बत के अफ़साने !!
हमारे में तो तुम ही हो तुम्हारे दिल की खुदा जाने !!

दोस्त बेशक एक हो लेकिन ऐसा हो !!
जो अल्फाज से ज्यादा खामोशी को समझें !!

क्या लिखूं और कितना लिखूं दिल के एहसासों को !!
जिंदगी भरी पड़ी है सब अनकहें अल्फाज़ों से !!

ज़िन्दगी यूँ ही बहुत कम है मोहब्बत के लिए !!
फिर एक दूसरे से रूठकर वक़्त गँवाने की जरूरत !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *