dil ke alfaaz shayari
कोई दर्द से बच जाए ये सवाल ही नही होता !!
क्योंकि मोहब्बत के रास्ते पर अस्पताल ही नही होता !!
फासला दिल से ना हो बस यही दुआ करना !!
कभी यादों में तो कभी ख्वाबों में मिला करना !!
वक्त कम मिला साथ वक्त बिताने को फिर एक !!
जन्म लेंगे तुमसे मुकम्मल इश्क़ फरमाने को !!
फिजूल हैं सारी दलीलें सब गवाह दीवानों की वकालत में !!
सुकून का कानून ही नही है इश्क़ की अदालत में !!
रहकर तुझसे दूर, कुछ यूं वक्त गुजारा मैने !!
ना होंठ हिले ना आवाज़ आई !!
फिर भी हर वक्त तुझको पुकारा मैने !!
ankahe alfaaz shayari
शिकायत नही जिंदगी से की तेरा साथ नही !!
बस तू खुश रहना यार हमारी कोई बात नही !!
इस निगाह से उसने देखा मुझको, मेरा मुआयना हो गया !!
वो मेरे सामने खड़ा रहा और मैं उसका आइना हो गया !!
क्या शिकवा क्या उम्मीद क्या मशवरा कीजिये !!
जाने वाले ने जाने की ठानी है जाने भी दीजिए !!
जिस बात से दिल डरता था वो हो गई !!
कुछ दिन के लिए क़िस्मत जागी थी अब सो गई !!
फिसल कर वक्त के फर्श पर उम्र ढल जाती है !!
कई बार बिना जिए भी जिंदगी गुज़र जाती है !!