alfaaz shayari hurt touching
बिखरें सब अंदर से हैं !!
संवार खुद को बाहर से रहे हैं !!
खता हो जाती है जज़्बात के साथ !!
प्यार उनका याद आता है, हर बात के साथ !!
खता कुछ नहीं, बस प्यार किया है !!
उनका प्यार याद आता है, हर अलफ़ाज़ के साथ !!
अब ये न पूछना के मैं अल्फ़ाज़ कहाँ से लाता हूँ !!
कुछ चुराता हूँ दर्द दूसरों के कुछ अपनी सुनाता हूँ !!
खत्म हो गयी कहानी बस कुछ अलफाज बाकी हैं !!
एक अधूरे इश्क की एक मुक़्क़मल सी याद बाकी है !!
alfaaz shayari images
वो थे न मुझसे दूर न मै उनसे दूर था !!
आता न था नज़र तो नज़र का कुसूर था !!
तुम्हारी याद के जब ज़ख्म भरने लगते हैं !!
किसी बहाने तुम्हे याद करने लगते हैं !!
सर झुकाओगे तो पत्थर देवता हो जाएगा !!
इतना मत चाहो उसे वो बेवफ़ा हो जाएगा !!
तुम्हारे दिल की चुभन भी जरूर कम होगी !!
किसी के पांव से कांटा निकालकर देखो !!
alfaaz shayari rekhta
हम तुम में कल दूरी भी हो सकती है !!
वजह कोई मजबूरी भी हो सकती है !!
भरी है जो दिल में हसरत कहूं तो किससे कहूं !!
सुने है कौन मुसीबत कहूं तो किससे कहूं !!