alfaaz shayari in hindi
फासले रख के क्या हासिल कर लिया तूने !!
रहती तो आज भी तू मेरे दिल में ही है !!
एक दूरी बनाए रखनी थी !!
सबसे नजदीकियां निभाते हुए !!
मत देख वो शख्स गुनहगार है कितना !!
ये देख की तेरे साथ वफादार है कितना !!
उनके आने से आ जाती है मेरे चेहरे पे रौनक !!
और वो समझते हैं कि मेरा हाल अच्छा है !!
हर रात जान बूझकर रखता हूँ दरवाज़ा खुला !!
शायद कोई लुटेरा मेरा गम भी लूट ले !!
shayari on alfaaz
तमाम उम्र गुजार देगें हम राह-ए-इंतजार में !!
झूठा ही सही पर आने का एक वादा तो कर दे !!
माना की तुझसे दूरियां कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है !!
पर तेरे हिस्से का वक्त आज भी तन्हा गुजरता है !!
two line alfaaz shayari
जिसे खोने का डर हमें सबसे ज्यादा होता है !!
उसे एक दिन हम खो ही देते हैं !!
चीज जिसे दिल कहते हैं भूल गए हैं रख कर कहीं !!
एहसास जिसे प्यार कहते हैं भूल गए हैं वो दफना के कहीं !!
अलफ़ाज़ तो बहुत हैं मोहब्बत बयान !!
करने के लिए पर जो खामोशी नहीं !!
समझ सकते वो अलफ़ाज़ क्या समझेगेे !!