mere alfaaz shayari
बहुत मुश्किल से करता हूँ, तेरी यादों का कारोबार !!
मुनाफा कम है, पर गुज़ारा हो ही जाता है !!
अगर आप अजनबी थे तो लगे क्यों नहीं !!
और अगर मेरे थे तो मुझे मिले क्यों नहीं !!
कुछ इस तरह से तेरे मेरे रिश्ते ने आखिरी साँस ली !!
न मैंने पलटकर देखा न तुमने आवाज दी !!
मैंने नजदीकियों में खलिश देखी है !!
मैंने दूरियों में पनपता इश्क़ देखा है !!
निखरे थे वो भी इश्क़ था !!
बिखरे हैं ये भी इश्क़ है !!
आंखे थक गई हैं आसमान को देखते देखते !!
पर वो तारा नही टूटता, जिसे देखकर तुम्हे मांग लूं !!
dil ke alfaaz shayari pic
कभी मोहब्बत करने का दिल करे तो ग़मों से !!
करना मेरे दोस्तसुना है, जिसे जितनी मोहब्बत !!
करोवो उतना ही दूर चला जाता है !!
जिसके नसीब मे हों ज़माने की ठोकरें !!
उस बदनसीब से ना सहारों की बात कर !!
हमें सीने से लगाकर हमारी सारी कसक दूर कर दो !!
हम सिर्फ तुम्हारे हो जाऐ हमें इतना मजबूर कर दो !!
हालात कह रहे हैं अब मुलाकात नही मुमकिन !!
उम्मीद कह रही है थोड़ा और इंतजार कर !!