Alone shayari in hindi : तो दोस्तों आज की ब्लॉक पोस्ट ( Alone shayari ) अलोन शायरियो का नवीनतम कलेक्शन लेकर आए है, जिस इंसान ने अकेलापन झेला होता है, वो अंदर से बहुत मजबूत होता है, जिंदगी में अकेलापन सहना अपने आप में बहुत हिम्मत की बात है, कभी भी अपनी बाते लोगो से शेयर नही करते है, और अपने दर्द को चुपचाप अपने अंदर दबा देते है, अकेले रहना इतना भी मुश्किल नहीं है, अकेलेपन का भी अपना ही मज़ा है,
Alone shayari
आपका प्यार दोस्त सभी आपसे दूर हो जाते हैं,
तब आप बहुत ज्यादा अकेले हो जाते
हो इसलिए आज हम आपके लिए,
कि मेरा हौसला भी साथ नहीं दे रहा है,
अकेला भी इस तरह पड़ गया हूं,
वो भी बहुत अकेला है शायद मेरी तरह,
उस को भी कोई चाहने वाला नहीं मिला,
हम अकेले पूरी महफिल के बराबर है,
सहारे ढूढ़ने की आदत नहीं हमारी,
alone shayari in hindi
वहां से बिगड़ी है ज़िंदगी मेरी,
जहाँ से साथ तुमने छोड़ा था,
कहने लगी है अब तो मेरी तन्हाई भी,
मुझसे मुझसे कर लो मोहब्बत मैं तो,
बेवफा भी नहीं,
हर चीज़ की कीमत वक़्त आने पर ही पता,
चलती है मुफ्त में मिलता हुआ ऑक्सीजन,
अस्पताल में बहुत महंगा बिकता है,
कुछ कह गए,कुछ सह गए,
कुछ कहते-कहते रह गए,
मै सही और तुम गलत के खेल में,
न जाने कितने रिश्ते ढह गए,
जब इंसान का बुरा वक़्त चलता है,
तो लोग उसको एक करके
छोड़ते जाते हैं और
उस इंसान से दूर हो जाते है,
उसकी मोहबत पे मेरा हक़ तो नहीं लेकिन ,
दिल करता है के उम्र भर उसका इंतज़ार करू,