Dard sad shayari
अपना बनाकर फिर कुछ दिन में बेगाना बना दिया !!
भर गया दिल हमसे तो मजबूरी का बहाना बना दिया !!
अगर खुदा ने पूछा तो कह देंगे हुई थी !!
मोहब्बत मगर जिससे हुई !!
हम उसके काबिल न थे !!
छोड़ते भी नही हाथ मेरा और थामते भी नही !!
ये कैसी मोहब्बत है उनकी !!
गैर भी नही कहते हमे और !!
अपना मानते भी नही!!
इश्क़ की नासमझी में !!
हम अपना सबकुछ गवां बैठे !!
उन्हें खिलौने की जरूरत थी !!
और हम अपना दिल थमा बैठे!!
मुझे बहुत प्यारी है तुम्हारी दी हुई हर एक निशानी !!
अब चाहे वो दिल का दर्द हो या आँखों का पानी !!
love dard shayari in hindi
वो नही आती पर अपनी निशानी भेज देती है !!
ख्वाबो में दास्ताँ पुरानी भेज देती है !!
उसकी यादों के पल कितने भी मीठे हैं !!
मगर कभी कभी आँखों में पानी भेज देती है !!
उन लोगों का क्या हुआ होगा !!
जिनको मेरी तरह गम ने मारा होगा !!
किनारे पर खड़े लोग क्या जाने !!
डूबने वाले ने किस किस को पुकारा होगा !!
कभी रो के मुस्कुराए कभी मुस्कुरा के रोए !!
जब भी तेरी याद आई तुझे भुला के रोए !!
एक तेरा ही तो नाम था जिसे हज़ार बार लिखा !!
जितना लिख के खुश हुए उस से ज़यादा मिटा के रोए !!
आँसू भी आते हैं और !!
दर्द भी छुपाना पड़ता है !!
ये जिंदगी है साहब यहां !!
जबरदस्ती भी मुस्कुराना पड़ता है !!
आँसू भी आते हैं और !!
दर्द भी छुपाना पड़ता है !!
ये जिंदगी है साहब यहां !!
जबरदस्ती भी मुस्कुराना पड़ता है !!