alone shayari in english
कभी किसी को इतना चाहो नहीं,
एक बार हो जाए तो मत भूलाना,
बातचीत के लिए भी मैं आपसे,
संपर्क कर सकता हूं,
किसी हालत में बी तन्हा नहीं होने देती,
है यही एक खराबी मेरी तन्हाई की,
किसी भी प्रकार से ऐसा नहीं होता है,
Alone shayari in hindi with images
आज एक और बरस बीट गया उसके बगैर,
जिस के होते हुए होते थे जमाने
मेरे, इस बार बैस बैटर,
जो बैटर को खराब कर देता है,
इस से पहले की मुझे को सब्र
आ जाए कितना अच्छा,
हो की लौट आओ
तुम से यों यों,
sad alone shayari for girl
कितनी अजीब है इस शहर की तनहाई
भी हजारो लोग हैं मगर कोई उस
जैसा नहीं है इस शहर की,
तरह ही यह भी था,
ये भी शायद जिंदगी की एक अदा है दोस्तो,
जिसको कोई मिल गया वो और तन्हा हो
गया ये भी पूरा होने वाला है,
सहारा लेना ही पड़ता मुझे दरिया का,
मैं एक कटरा हूं तन्हा तो बह नहीं,
सकता सहवर्ती ही
कुछ कर गुजरने की चाह में कहां कहां से गुजरे,
अकेले ही नजर आए हम जहां जहां से गुजरे,
कुछ और की जांच पड़ताल कर रहे हैं,
Alone shayari in hindi with images
जब से देखा है चांद को तन्हा,
तुम से भी कोई शिकायत ना रही,
जब से देखा गया हो तो,
ऐसा देखने के लिए,
मैं हूं दिल है तनहाई है,
तुम भी जो होते तो अच्छा
होता मैं हूं दिल है,
तन्हाई तुम भी अच्छा हो,