new anmol vachan shayari
झूठ पहली बार बोलना आसान होता है,
लेकिन बाद में यह परेशानी देता है,
सत्य पहली बार बोलना कठिन होता है,
लेकिन बाद में सिर्फ आराम देता है।
किसी ने पूछा इस संसार में आपका अपना कौन है,
मैंने हंसकर कहा समय अगर सही है,
तो सभी अपने है वरना कोई नही।
पानी को कितना भी गर्म करले थोड़ी देर बाद,
वह अपने मूल स्वभाव में आकर ठंडा हो जाता है,
इसी प्रकार हम चाहे कितने भी क्रोध में हो,
थोड़ी देर में हम भी अपने मूल स्वभाव में आ जाते है।
स्वयं को माचिस की तीली की तरह मत बनाओ,
जो थोड़े से घर्षण से सुलग जाती है,
इसलिए स्वयं को शांत सरोवर की तरह बनाओ,
जिसमे कोई अगर अंगारा भी फेंके तो वो भी बुझ जाए।
जहां तक आपको रास्ता दिख रहा है,
वहां तक चलना चाहिए,
क्योंकि आगे का रास्ता वहां पहुंचने के बाद दिखेगा।
कभी भी निंदा से घबराकर अपने लक्ष्य को।
नही छोड़ना चाहिए,
क्योंकि लक्ष्य प्राप्त होते ही निंदा करने वालों
की राय बदल जाती है।
स्वयं पर भरोसा करो,
यह आपकी ताकत बन जाएगा,
लेकिन दूसरों पर भरोसा करोगे,
तो यह आपकी कमजोरी बन जाएगा।
सभी को सुख देने की क्षमता
भले ही हमारे हाथ में ना हो,
किन्तु किसी को दुःख ना पहुंचे
यह तो हमारे ही हाथ में ही है।
कोशिश कर, हल निकलेगा
आज नहीं तो कल निकलेगा
कोशिशें जारी रख कुछ कर गुजरने की
जो आज है थमा -थमा सा,
यकीनन कल चल निकलेगा
नीयत से ईश्वर खुश होते हैं
और दिखावे से इंसान
यह आप पर निर्भर है
कि आप किसे प्रसन्न करना चाहते हैं