641+ Best Anmol Vachan shayari in hindi with images

anmol vachan shayari pic

सफलता की कहानियां मत पढ़ो
उससे आपको केवल एक सन्देश मिलेगा।
असफलता की कहानियां पढ़ो उससे आपको
सफल होने के कुछ विचार मिलेंगे।

आग में आग नहीं डालनी चाहिएअर्थात क्रोधी व्यक्ति कोअधिक क्रोध नहीं दिलाना चाहिए। 

कोई भी काम करने के लिए जिस शक्ति की जरुरत होती है, वो है विश्वास, इससे बड़ी कोई शक्ति नहीं होती।

जो मेहनत पे भरोसा करते हैंवो किस्मत की बात कभी नही करते।

आप जो भी करते हैं वो एक दिनख़त्म हो जाएगा, लेकिन इसका मतलब ये नहीं की आप कुछ करें ही ना।

कोशिश कर, हल निकलेगाआज नहीं तो कल निकलेगाकोशिशें जारी रख कुछ कर गुजरने कीजो आज है थमा -थमा सायकीनन कल चल निकलेगा।

अगर किसी चीज की चाहत होऔर ना मिले तो समझ लेनाकी कुछ और लिखा है तेरे तकदीर में।

पृथ्वी सत्य पे टिकी हुई है. ये सत्य की ही ताक़त है,
जिससे सूर्य चमकता है और हवा बहती है,
वास्तव में सभी चीज़ें सत्य पे टिकी हुई हैं,

जो हमारे दिल में रहता है, वो दूर होके भी पास है.
लेकिन जो हमारे दिल में नहीं रहता,
वो पास होके भी दूर है,

जिस आदमी से हमें काम लेना है,
उससे हमें वही बात करनी चाहिए जो
उसे अच्छी लगे,
जैसे एक शिकारी हिरन का शिकार
करने से पहले मधुर आवाज़ में गाता है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *