Anniversary shayari in Hindi
फूल बनकर मुस्कुराना है जिंदगी !!
मुस्कुरा के गम भुलाना है जिंदगी !!
जीत के कोई खुश हुआ तो क्या हुआ !!
हार कर भी खुशियाँ मनाना है ज़िन्दगी !!
सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाये !!
हर मुश्किल में साथ एक दूसरे को पायें !!
हँसते हँसते जिंदगी सवारें !!
दुआओं में याद रखते हैं हम हरदम !!
खुश रहना हमेशा बस यही चाहते हैं हम !!
सालगिरह की हार्दिक शुभकामनायें !!
आसमानों से बनकर आया है आपका रिश्ता !!
स्वाभिमान की पहचान है आपका रिश्ता !!
एक दूजे का संग और विश्वास की पहचान है, आपका रिश्ता !!
शादी की सालगिरह पर बधाई एवं ढ़ेर सारी शुभकामनाएं !!
anniversary shayari in english for husband
आपकी जोड़ी की रौनक सलामत रहे !!
आपका घर में खुशियों से आबाद रहे !!
ना आए जिंदगी में कोई गम !!
मुबारक हो आपको शादी की सालगिरह !!
तोड़े से भी ना टूटे ऐसा रिश्ता हो आपका !!
खुशियां आपके घर आंगन आकर खेले !!
विश्वास के साथ आप इस रिश्ते को निभाए !!
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं !!
आपने एक दूसरे की ज़िन्दगी को कितनी ख़ूबसूरती से सवारा है !!
शादी की सालगिरह धूम धाम से मनाओ !!
आपका ये रिश्ता बड़ा ही प्यारा है !!
सालगिरहमुबारक !!
आपकी जोड़ी रब ने है कुछ ऐसी बनाई !!
हर दिल दे रहा बधाई साथ रहे आप दोनों हमेशा !!
शादी की सालगिरह की लाखों बधाईयाँ !!anniversary shayari
मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी !!
खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी !!
गम का साया कभी आप पर ना आये !!
दुआ है यह हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराएं !!
सालगिरह मुबारक !!
आपकी जोड़ी सलामत रहे !!
जीवन में बेशुमार प्यार बहे !!
हर दिन आप ख़ुशी से मनाये !!
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं !!
हर कदम पर रहे तुम दोनों का साथ !!
मुश्किलें जितनी भी आये ज़िन्दगी में !!
थाम के रखना इक दूजे का हाथ !!
शादी की सालगिरह मुबारक हो !!