555 + Best Ayodhya shayari in hindi status

गाँव पर शेरो शायरी

चिंगारियों को हवा देकर!
हम दामन नहीं जलाते
हमारे मजबूत इरादे ही
जिहादियों में आग लगा देते हैं!!

श्री रघुवीर भक्त हितकारी!
सुनी लीजै प्रभु अरज हमारी
निशि दिन ध्यान धरे कोई
ता सम भक्त और नहीं होई !!
Jay Shree Ram

श्रीराम का वंशज हूँ मैं!
गीता ही मेरी गाथा हैं
छाती ठोक के कहता हूँ
भारत ही मेरी माता हैं!!

राम नाम का महत्व न
जाने वो अज्ञानी अभागा हैं
जिसके दिल में राम बसा
वो सुखद जीवन पाता हैं !
जय श्री राम!!

रक्त नहीं वो पानी हैं जो श्रीराम
ना बोले वो पकिस्तानी हैं !!

अयोध्या जिनका धाम है!
राम जिनका नाम हैं
मर्यादा पुरषोतम वो राम हैं,
उनके चरणों में हमारा प्रणाम है!!

वैसे तो हम जानी मानी हस्ती नही हैं
ना ही बङे इंसान हैं!
लेकिन जब भी रास्ते से गुजरते है!
तो दुश्मन के मुँह से भी निकल जाता है
वो जा रहे श्रीराम के दीवाने!!

ना पैसा लगता हैं ना ख़र्चा लगता हैं
राम-राम बोलिये बड़ा
अच्छा लगता हैं! जय श्री राम!!

लोग सारे देवताओं को देव बोलते है!
पर मेरे गुरूदेव को
श्रीराम बोलते हैं! जय श्रीराम!!

माला से मोती तुम तोड़ा ना करो!
धर्म से मुँह तुम मोड़ा ना करो,
बहुत कीमती हैं जय श्री राम
का नाम जय सियाराम बोलना
कभी छोड़ा ना करो !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *