Safar Shayari
Safar Shayari In Hindi : एक नई शुरुआत हमेशा व्यक्ति का इंतजार करती है,हालांकि,ऐसे मोड़ आते हैं, जब शुरूआत जीरो से करनी पड़ती है, अगर इंसान को मोटिवेशन मिले तो वो इस मुश्किल कदम को आसानी से उठा लेता है,यह लेख आपके लिए उपयोगी हो सकता है, हम लेकर आए हैं, सफर शायरी यहां दिए गए जिंदगी की सफर शायरीआगे बढ़ने का प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि आप दूसरों के साथ इन्हें शेयर कर सभी को मोटिवेट भी कर सकेंगे,
ज़िंदगी अपना सफ़र तय तो करेगी लेकिन
हम-सफ़र आप जो होते तो मज़ा और ही था
safar shayari english
जिंदगी की खूबसूरती देखना है
तो कभी सफर पर निकलो
जिन्दगी के सफर में ये बात भी आम रही
की मोड़ तो आये कई मगर मंजिले गुमनाम रही
जिंदगी के सफर में हिंदी वाला सफर करते रहिये
वर्ना अंग्रेजी वाला सफर तो लगा ही रहेगा
safar shayari rekhta
हम जुदा हो गए आग़ाज़-ए-सफ़र से पहले
जाने किस सम्त हमें राह-ए-वफ़ा ले जाती
मैं तो यूँ ही सफर पर निकला था
एक अजनबी मिला और उसने अपना बना लिया
ज़िंदगी एक ऐसा सफर है
जिसकी राह ही इसकी मंजिल है
ये भी इक शर्त-ए-सफ़र है हम-सफ़र कोई न हो
जिस किसी भी रास्ते को तय करूँ तन्हा करूँ
safar shayari marathi
जिन्दगी से मौत तक के सफर को ही
ज़िन्दगी कहते हैं
अजीब सी पहेलियां हैं मेरे हाथों की लकीरों में
लिखा तो है सफर मगर मंजिल का निशान नहीं