Top 740+ Best Beautiful love Shayari in Hindi | सुंदर प्रेम शायरी हिंदी में

beautiful love shayari in english

की तारीफें तो हर कोई करता है पर मुझे
तो सिर्फ उसके डांटने का अंदाज पसंद है।

इश्क़ वही है जो एक तरफ़ा हो,
इज़हार ऐ इश्क़ तो ख्वाहिश बन जाती है,
है अगर इश्क़ तो आँखों में देखो,
जुबां खोलने से ये नुमाइश बन जाती है।

ज़ाहिर इश्क़ ही है मुझे तुमसे वरना इतनी
सिद्दत से तो मेने खुद को बी नहीं चाहा।

मोहब्बत आजमाना हो तो,बस इतना ही काफी है,
जरा सा रुठ कर देखो कौन मनाने आता है।

कैसे कहूं की अपना बना लो मुझे,
बाँहों में अपनी समा लो मुझे,
आज हिम्मत करके कहता हूँ की,
मैं तुम्हारा हूँ अब तुम ही संभालो मुझे।

मेरे मोहब्बत को जिस दिन जनाब देखोगे,
होश उड़ जायेंगे जब बेनकाब देखोगे,
नूर पर एक अफताब देखोगे,रात तो
रात दिन में भी ख्वाब देखोगे।

अगर तुम्हे पा लेना ही मोहब्बत थी
तो शायद मैंने मोहब्बत की ही नहीं थी
मुझे तो सिर्फ तुम्हारी ख़ुशी चाहिए थी
इसलिए तो जाने दिया तुम्हे बेवफा सनम.

तेरे खामोश होंठों पर,मोहब्बत गुनगुनाती है,
तू मेरा है मैं तेरा हूँ,बस यही आवाज़ आती है।

क्यूँ तू मुझे अपना सा लगे,
जुदा होकर भी तू मेरा साया सा लगे,
कैसे बताऊं अब भी मोहब्बत है तुझसे,
तुझे खोकर भी तुझे पाया सा लगे।

वो जिस दिन करेगा याद मेरी मोहब्बत को
रोयेगा बहुत खुद को बेवफा कह कर..

मोहब्बत के अंजाम से डर रहे हैं, निगाहों
में अपनी खून भर रहें हैं,मेरी जान को ले
उड़ा है कोई,और हम यही बैठे हुए शेर ओ
शायरी कर रहे हैं।

बात इतनी सी थी कि तुम अच्छे लगते थे
अब बात इतनी बढ़ गयी है कि तुम बिन
कुछ अच्छा नहीं लगता.

न जाने कोन कोन से विटामिन है तुझमें
जब तक तेरा दीदार न करलु बैचनी सी
रहती है मुझमे.

करीब आओ ज़रा के तुम्हारे बिन जीना है
मुश्किल,दिल को तुमसे नही,तुम्हारी हर
अदा से मोहब्बत है.

ख्यालों में मेरे हमेशा तुम आये,सांसो में मेरी
तुम ही समाये,मेरी दुनिया को तुम ही महकाये,
मेरी ख्वाबों में तुम रोज़ फूल बनके आये।

तुम बस मुस्कुराया करो मेरी जान क्युकी
तुम्हारी स्माइल में ही तोह मेरी जान बस्ती है।

इसे भी पढ़े:- love Shayari for gf in English

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *