385+ Best Beautiful Shayari In Hindi | सुंदर शायरी

beautiful shayari odia

बहुत नाजुक हो ख्वाब जैसी हो !!
होठों से लगाकर पी जाऊं तुम्हे !!
सर से पाँव तक शराब जैसी हो !!

आपकी खुसबू से छा गयी हैं बहारें !!
आपके साथ दिखते हैं कुछ ऐसे नज़ारे !!
कि छुप-छुप के चाँद भी आप ही को निहारे…!!

बड़ी खुबसूरत हो तुम !!
देख कर फ़िदा हो उठे !!
ऐसी सूरत हो तुम.!!.

best Beautiful shayari

बड़ी खुबसूरत हो तुम !!
देख कर फ़िदा हो उठे !!
ऐसी सूरत हो तुम.!!


बना दीजिये इनको किस्मत हमारी !!
इस ज़िंदगी में हमें और क्या चाहिए..!!
अगर मिल जाए मोहब्बत तुम्हारी !!

तेरी आँखों के खूबसूरती में डूब जाऊ मै !!
धीरे धीरे तेरी तारीफ करता चला जाऊ मै !!

beautiful shayari for gf

ज़ुलफें मत बांधा करो तुम !!
हवाएं नाराज़ रहती हैं !!

देख कर तेरी आँखों को मदहोश मै हो जाता हूँ !!
तेरी तारीफ किये बिना मै रह नहीं पता हूँ !!

लङने दो ज़ुल्फों और हवाये को आपस में !!
तुम क्यों हाथ से उनमें सुलह कराने लगती हो !!

ढाया है खुदा ने ज़ुल्म हम दोनों पर !!
तुम्हें हुस्न देकर मुझे इश्क़ देकर !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *