385+ Best Beautiful Shayari In Hindi | सुंदर शायरी

beautiful shayari in english

आइने में क्या चीज़ अभी देख रहे थे !!
फिर कहते हो खुदा की कुदरत नहीं देखी !!

हुस्न वालो को संवरने की जरुरत क्या है !!
वो तो सादगी में भी कयामत की अदा रखते हैं !!

रूठ कर कुछ और भी हसीन लगते हो !!
बस यही सोच कर तुमको खफा रखा है !!

हुस्न दिखा कर भला कब हुई है मोहब्बत !!
वो तो काजल लगा कर हमारी जान ले गयी !!

बचपन में सोचता था चाँद को छू लूँ !!
आपको देखा और छुआ तो ख्वाहिशे पूरी हुयी !!

beautiful shayari

स्वर्ग से उतारी परियां भी इतनी ना !!
सुन्दर होगी जितना तुम हो !!

उनके हुस्न का आलम न पूछिये !!
बस तस्वीर हो गया हूँ, उनकी तस्वीर देखकर !!

हर बार हम पर इल्ज़ाम लगा देते हो मोहब्बत का !!
कभी खुद से भी पूछा है इतने हसीन क्यों हो? !!

इतना खूबसूरत कैसे मुस्कुरा लेते हो !!
इतना क़ातिल कैसे शर्मा लेते हो !!
कितनी आसानी से जान ले लेते हो !!

आँखों मे आँसुओं की लकीर बन गई !!
जैसी चाहिए थी वैसी तकदीर बन गई !!
हमने गौर से देखा तो आप की तस्वीर बन गई !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *