385+ Best Beautiful Shayari In Hindi | सुंदर शायरी

beautiful shayari in hindi

मैं तुम्हारी सादगी की क्या मिसाल !!
दूँ इस सारे जहां में बेमिसाल हो तुम !!

क्या लिखूं तेरी तारीफ-ए-सूरत !!
में यार अल्फ़ाज़ कम पड़ रहे !!
हैं तेरी मासूमियत देखकर !!

कैसे बयान करें सादगी अपने महबूब की !!
पर्दा हमीं से था मगर नजर भी हमीं पे थी !!

नींद से क्या शिकवा जो आती नहीं रात भर !!
कसूर तो उस चेहरे का है जो सोने नहीं देता !!

उनके चेहरे की चमक इतनी है कि हर !!
किसी की सूरत उनके सामने फीकी है !!

उनकी बातों का अजी क्या कहिये अल्फ़ाज़ !!
फूल बनकर होंठों से निकल आते हैं !!

मासूम सी सूरत तेरी !!
दिल में उतर जाती है !!
भूल जाऊं कैसे मैं तुझे !!
तू मुझे हर जगह नजर आती है !!

beautiful eyes shayari

बड़ी खुबसूरत हो तुम !!
देख कर फ़िदा हो उठे !!
ऐसी सूरत हो तुम !!

आँसू बहाने से कोई अपना नहीं होता !!
जो दिल से प्यार करते है वो रोने ही नहीं देते !!

खूबसूरती ना ही सूरत में होती है !!
और ना ही लिबास में !!
ये तो महज़ जालिम नजरों का खेल है!!
जिसे चाहे उसे हसीन बना दें !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *