385+ Best Beautiful Shayari In Hindi | सुंदर शायरी

shayari on eyes in hindi

आज उसकी मासूमियत के कायल हो गए !!
सिर्फ उसकी एक नजर से ही घायल हो गए !!

कौन कहता है संवरने से बढ़ती है खूबसूरती !!
दिलों में चाहत हो तो चेहरे यूँ ही निखर आते है !!

मेरी निगाह में फिर कोई दूसरा चेहरा नहीं आया !!
भरोसा ही कुछ ऐसा था तुम्हारे लौट आने का !!

कोई चेहरे का दीवाना किसी को हुस्न की तलब !!
अदाएं पीछा करवाती है मोहब्बत कौन करता है !!

चेहरे हज़ार देखे हैं मग़र दिल में कोई बसा नहीं !!
सच कहूँ एक तेरे सिवा मुझको कोई नशा नहीं !!

beautiful emotional shayari

तू सुकून है इस दिल का वरना !!
इन आंखों ने तुझसे भी अच्छे चेहरे देखे हैं !!

चेहरे महज निगाहों मे हों तो ओझल हो भी सकते है !!
रूह में बसे चेहरे ही दिल में बसेरा करते है !!

आँख खुलते ही याद आ जाता है तेरा चेहरा !!
दिन की ये पहली खुशी भी कमाल होती है !!

कितनी मुहब्बत थी उसके लफ़्ज़ों से !!
हर लफ़्ज़ में मेरा चेहरा दिखता रहा !!

देखने के लिए सारा आलम भी कम !!
चाहने के लिए एक चेहरा ही काफी !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *