385+ Best Beautiful Shayari In Hindi | सुंदर शायरी

beautiful hindi love shayari

यह तो करिश्मा है मोहब्बत का !!
वरना पत्थर को ताज महल कौन कहता !!

खूबसूरती की इंतेहा हैं तू
तुझे ज़िन्दगी में बसाने को जी चाहता है !!

तेरे वजूद से हैं मेरी मुक़म्मल कहानी !!
मैं खोखली सीप और तू मोती रूहानी !!

ज़िन्दगी के हर मोड़ पर तुम साथ रहना !!
चाहे दूर रहो पर हमेशा दिल के पास रहना !!

Beautiful shayari

तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा है की !!
जी चाहता है की दिनभर तंग करता रहू !!

ये आईने ना दे सकेंगे तुझे तेरे हुस्न की खबर !!
कभी मेरी आँखों से आकर पूछो के !!
कितनी हसीन हों तुम !!

beautiful shayari hindi

तुझे हासिल करने की कोई आरज़ू नहीं !!
तेरे साथ चलने का ये मेरा छोटा सा इरादा है !!

हमारी तुम्हारी बस इतनी सी कहानी है !!
कि तुम तक ही मेरी पूरी जिंदगानी है !!

यकीनन चेहरे की खूबसूरती !!
आंखों को सुकून देती है !!
लेकिन….
रूह को सुकून तो
दिल की खूबसूरती ही देती है !!

तेरी तरफ जो नजर उठी !!
वो तापिशे हुस्न से जल गयी !!
तुझे देख सकता नहीं कोई
तेरा हुस्न खुद ही नकाब हैं !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *