best friend shayari 2 line
हमारा सबसे प्यारा दोस्त वही होता है,
जिसके लिए घर वाले बोले इसके साथ दोबारा,
दिखा तो टाँगे तोड़ देंगे,
लोग रूप देखते है हम दिल देखते है लोग,
सपने देखते है हम हक़ीकत देखते है,
लोग दुनिया मे दोस्त देखते है हम,
दोस्त मे दुनिया देखते है,
एक दोस्त अपने दोस्त के,
जनाजे को देखकर मुस्कुराया,
तो एक बुजुर्ग ने कहा,
बेटा जवान मौत पर मुस्कुराते नहीं,
लड़के ने आंखें साफ कि और बोला,
बाबा क्या बताऊँ दिल तो खून के आंसू रो रहा है,
ज़िन्दगी हर पल कुछ खास नहीं होती,
फूलों की खुशबू हमेशा पास नहीं होती,
मिलना हमारी तक़दीर में था वरना,
इतनी प्यारी दोस्ती इत्तेफाक नहीं होती,
girl best friend shayari in hindi
तुम दोस्त बनके ऐसे आए ज़िन्दगी में,
कि हम ये जमाना ही भूल गये,
तुम्हें याद आए न आए हमारी कभी,
पर हम तो तुम्हें भुलाना ही भूल गये,
दोस्ती शुद्धतम प्रेम है,
ये प्रेम का सर्वोच्च रूप है,
जहाँ कुछ भी नहीं माँगा जाता,
कोई शर्त नहीं होती,
जहां बस देने में आनंद आता है,
समय गूंगा नहीं बस मौन हैं,
वक्त पर बताता हैं किसका कौन हैं,
ताक़त और पैसा ज़िन्दगी के फल हैं,
परिवार और दोस्त जिन्दगी की जड़ हैं,
प्यार करने वालों की किस्मत ख़राब होती हैं,
हर वक़्त इंतेहा की घड़ी साथ होती हैं,
वक़्त मिले तो रिश्तो की किताब खोल के देखना,
दोस्ती हर रिश्तो से लाजवाब होती हैं,
top 10 best friend shayari
ना Gaadi ना Bullet ना ही रखे हथियार एक है,
सीने में जिगरा और दुसरे जिगरी Yaar,
मेरी सल्तनत में देख कर कदम रखना,
मेरी दोस्ती की क़ैद में ज़मानत नहीं होती,