best friend shayari attitude
Style ऐसा करो की दुनिया देखती रह जाए,
और दोस्ती ऐसी करो की दुनिया जलती रह जाए,
हम दोस्ती करते है तो अफसाने लिखे जाते है,
और दुश्मनी करते है तो तारीखे लिखी जाती है,
हमारी दोस्ती गणित के Zero जैसी है,
जिसके साथ रहते है उसकी कीमत बढ़ा देते है,
जिंदगी एक रेलवे स्टेशन की तरह है,
प्यार एक ट्रेन है जो आती है और चली जाती है,
पर दोस्त Enquiry Counter है,
जो हमेशा कहते है May I Help You,
girl best friend shayari in hindi
सच्चे दोस्त कभी भी I LOVE YOU नही बोलते,
उनकी तो गलियों में भी प्यार छुपा होता है,
किसी ने मुझसे पूछा इस दुनिया में आपका अपना,
कौन है मैंने हंस कर कहा जो,
मेरा Status पढ़ रहा है,
एक साल में 50 दोस्त बनाना आम बात है,
पर 50 साल एक ही मित्र होना खास बात है,
हम तो सीधे सादे Natural इन्सान है इसलिए,
हमारे दुश्मन कम और दोस्त ज्यादा है,
top 10 best friend shayari
तेरी यारी में हम कुछ बिगड़ से गए,
शरीफ तो वैसे भी थे नहीं अब एक्स्ट्रा कमीने हो गए,
ऐ खुदा अपनी अदालत में मेरी ज़मानत रखना,
मैं रहूँ या ना रहूँ मेरे दोस्तों को सलामत, रखनारखना,