382+ Best friend shayari in hindi | बेस्ट फ्रेंड शायरी मेरा यार जिस पल मेरे साथ होता है उस पल कोई गम मेरे पास नही होता है

happy birthday best friend shayari

भाई की पहोंच दिल्ली से लेकर कब्रस्तान तक हैं,
आवाज दिल्ली तक जाती हैं,
ओर दुश्मन कब्रस्तान, तक,

मेरे पास I love u बोलने वाली GF तो नही है पर,
रोज मुझे गाली देने वाले कमीने दोस्त जरूर है,

दोस्त को रूठने पर हमेशा मनाना चाहिए क्योंकि,
वो ही है जो हमारे सारे राज़ जानता है,

नब्ज जो देखी मेरी हँस कर बोला वो डॉक्टर,
जा कर अपने दोस्तीओ के साथ रह क्योकि,
तेरे हर मर्ज की दवा वही,

happy birthday best friend shayari in english

अपनी जवानी में और रखा ही क्या है,
मगर कुछ तस्वीरें दोस्तों की और बाकी बोतलें शराब की,

आसमान से तोड़ कर सितारा दिया है,
आलम-ए-तन्हाई में एक शरारा दिया है,
मेरी किस्मत भी नाज़ करती है मुझपे,
खुदा ने दोस्त ही इतना प्यारा दिया है,

a दोस्ती वो नहीं जो जान देती है,
दोस्ती वो नहीं जो मुस्कान देती है,
सच्ची दोस्ती तो वो है,
जो पानी में गिरा आंसू भी पहचान ले ती है,

अनुभव कहता है कि एक वफादार दोस्त,
हजार रिश्तेदारों से बेहतर होता है,

हमनें कहा ऐ बारिश ज़रा थम के बरस,
जब मेरा दोस्त आ जाये तो जम के बरस,
पहले ना बरस की वो आ ना सके,
उसके आने के बाद इतना बरस की वो जा ना सके,

आँसू बहें तो एहसास होता है,
दोस्ती के बिना जीवन कितना उदास होता है,
उम्र हो आपकी चाँद जितनी लंबी,
आप जैसा दोस्त कहाँ हर किसी के पास होता है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *