382+ Best friend shayari in hindi | बेस्ट फ्रेंड शायरी मेरा यार जिस पल मेरे साथ होता है उस पल कोई गम मेरे पास नही होता है

best friend shayari girl

ना किसी लड़की की चाहत,
ना ही पढ़ाई का जज्बा था,
बस 4 कमीने दोस्त थे और लास्ट
बेंच पर कब्ज़ा था,

दोस्ती के बाद मोहब्बत हो सकती है,
मगर मोहब्बत के बाद दोस्ती नहीं हो,
सकती,

रौशनी के लिए दिया जलता हैं,
शमा के लिए परवाना जलता हैं,
कोई दोस्त न हो तो दिल जलता हैं,
और दोस्त आप जैसा हो जो ज़माना जलता हैं,

आंखे जो आपको समझ सके,
वहीं दोस्त है,
वरना खूबसूरत चैहरे तो दुश्मनों,
के भी होते हैं,

तू कितनी भी खूबसूरत क्यों न हो ए ज़िन्दगी,
खुशमिजाज़ दोस्तों के बगैर अच्छी नहीं लगती,

तू चाँद है शरमाया ना कर फूल से चेहरे को,
मुरझाया ना कर जब तक हम ज़िंदा है,
तेरे दोस्त बन कर तब तक किसी ब बात से घबराया ना कर,

girl best friend shayari in hindi

लोग डरते हैं दुश्मनी से,
हम डरते हैं दोस्ती से,

हटाए थे जो राह से दोस्तों की,
वो पत्थर मेरे घर में आने लगे हैं,

हम को यारों ने याद भी न रखा,
जौन यारों के यार थे हम तो,

तुझे कौन जानता था मेरी दोस्ती से पहले,
तेरा हुस्न कुछ नहीं था मेरी शाइरी से पहले,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *