best friend shayari
वादा किया है की अपनी दोस्ती,
के फर्ज को हम निभाएंगे,
भले ही अभी दूरियां है,
जल्दी दीदार कराएंगे,
बहुत खूबसूरत हो गई है मेरी जिंदगी,
जब से मेरे बेस्ट फ्रेंड से दोस्ती हो गई है,
हमारी दोस्ती कान्हा और सुदामा जैसी है,
एक बार हो गई तो फिर जिंदगी भर नही टूटती,
दोस्ती के लिए दिल तोड़ सकता हूँ,
लेकिन दिल के लिए दोस्ती बिलकुल नही ,
female best friend shayari
दोस्ती में दोस्त खुदा होता है,
बुरा तो लगता है,
जब दोस्त खुद से जुदा होता है,
होठों पे मुस्कान थी कंधो पे बस्ता था,
सुकून के मामले में वो जमाना सस्ता था,
सारे रिश्ते जन्म से पहले ही बन जाते है,
एक दोस्ती का ही रिश्ता जन्म के बाद बनता है,
खुशियो से खूबसूरत तेरी शाम कर दूँ,
मिल जाए अगर यह जिंदगी दौबारा,
ये दोस्ती जिंदगी तुझ पर कुर्बान कर दूँ ,
सादगी अगर हो लफ्जो में यकीन मानो प्यार,
बेपनाह और दोस्त बेमिसाल मिल ही जाते हैं,
Swag Attitude Bio For Facebook
दोस्तों की दोस्ती में,
कभी कोई रूल नहीं होता है,
और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता है,