best friend shayari funny
गुनगुनाना तो तकदीर में लिखा कर लाए थे,
खिलखिलाना दोस्तों से तोहफ़े में मिल गया,
हँसी छुपाना किसी को गंवारा नहीं होता,
हर मुसाफिर ज़िन्दगी का सहारा नहीं होता,
मिलते है लोग इस तनहा ज़िन्दगी में पर,
हर कोई दोस्त तुम सा प्यारा नहीं होता,
girl best friend shayari in hindi
दोस्ती हैं तो साँसे हैं,
दोस्ती हैं तो ख़ुशियाँ है,
अगर नहीं हैं दोस्त का,
साथ तो आप एक ज़िंदा लाश हैं,
अपनी दोस्ती भी एक अपसरा है,
जब भी आती है जिंदगी को चांद से ज्यादा,
रोशन कर जाती है,
काश कहीं मिल जाये
वह काफिला दोस्तों का
अपनों से बिछड़े ज़माना हो गया !
कुछ तो बात है तेरी फितरत में ऐ दोस्त,
तूझे याद करने की खता हम बार -बार न करते,
best friend shayari english
दाग दुनिया ने दिए ज़ख्म ज़माने से मिले,
हमको तोहफे ये तुम्हें दोस्त बनाने से मिले,
ज़िन्दगी के तूफानों का साहिल है दोस्ती,
दिल के अरमानों की मंज़िल है दोस्ती,
ज़िन्दगी भी बन जाएगी अपनी तो जन्नत,
अगर मौत आने तक साथ दे दोस्ती,
तूफानों की दुश्मनी से न बचते तो खैर थी,
साहिल से दोस्तों के भरम ने डुबो दिया,
अंधेरों के लिए कुछ आफताब माँगे हैं,
अपने लिए हमने दोस्त कुछ ख़ास माँगे हैं,
जब भी दुआ में कुछ माँगा है खुदा से,
तो आपके लिए खुशी के लम्हात माँगे हैं,