608 + Best Bewafa Shayari in Hindi images for girlfriend


bewafa wali shayari

जब कहा मैंने ना छोड़ो मुझे मैं मर जाऊँगा,
बड़े ग़ुरूर से कहा उसने हज़ारों मरते हैं एक तुम भी सही !!
कभी-कभी तो दिल करता है छोड़ जाऊँ ये दुनियां,
फिर ख्याल आता है मोहब्बत ना सही नफ़रत तो मुझसे ही करती है !!

बहुत दिनों से मोहब्बत लफ्ज़ सुन रहा था तो कोई खबर ना थी,
कल लफ्ज़-ए-बेवफा सुना तो तुम्हारी याद आ गयी !!

ये सच है कि वफ़ा करने वालों को कोई याद नहीं करता,
थोड़े बेवफ़ा होकर तो देखो दुनियां याद करेगी !!


Bewafa Shayari

तुम्हारी मोहब्बत में और मेरी मोहब्बत में बस इतना सा फ़र्क था,
मुझे ज़िन्दगी गुज़ारनी थी और तुम्हें वक़्त !!

मुझे कोई ग़म नहीं तेरी बेवफ़ाई का,
मैं बस थोड़ा सा मायूस अपनी वफ़ा से हूँ !!

याद तो ज़रूर उनको हम आते होंगे,
ज़िक्र वफ़ाओ का कहीं जब आता होगा !!


bewafa ladki shayari

उन्हें तो मोहब्बत हुई थी हमसे,
लेकिन हमें तो आज भी है !!

अब ये हालात हो गए हैं मेरी ज़िन्दगी में,
कि तेरा नाम आता है तो मेरे चेहरे की मुस्कुराहट चली जाती है !!

जो हर किसी के दिल में बसते हैं,
वो लोग कितने सस्ते हैं !!


bewafa dard bhari shayari

अक्सर लोग वफ़ा तब तक करते हैं,
जब तक उनका मक़सद पूरा नहीं होता !!

अब शायद किसी और के लिए ही सही,
लेकिन तेरे मुस्कुराने का अंदाज़ आज भी वैसा ही है !!

जब भी किसी से बेवफ़ाई के किस्से सुनता हूँ,
पता नहीं क्यों मेरा ध्यान तुम्हारी तरफ ही जाता है !!


bewafa attitude shayari

अचानक से क्यों चोट-ए-बेवफ़ाई दे दी पगली,
दिल तो पहले से ही झूठे वादों से काफ़ी ख़ुश था !!

माना की हम गलत थे तुझसे मोहब्बत कर बैठे
रोये गी तू भी ऐसी वफा की तलाश में

छोड़ की किसी से वफ़ा की तलाश
जो रूठ सकते है वो भूल भी सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *