Top 651+ Best Bewafa Status in Hindi English | बेवफा स्टेटस

bewafa sad status

ये बेवफा वफा की कीमत क्या जाने !!
ये बेवफा गम-ए-मोहब्बत क्या जाने !!
जिन्हें मिलता है हर मोड पर नया हमसफर !!
वो भला प्यार की कीमत क्या जाने !!

कैसी मोहब्बत है तेरी !!
महफ़िल में मिले तो अंजान कह दिया !!
तन्हा जो मिले तो जान कह दिया !!

काश कैद कर ले वो पागल मुझे अपनी डायरी में !!
जिसका नाम छिपा होता है मेरी हर शायरी में !!

कोई प्यार में दिल तोड़ देता है !!
तो कोई भरोसा तोड़ देता है !!
कुछ सीखना है तो उस गुलाब से सीखे !!
जो खुद टूट के दो दिलों को जोड़ देता है !!

तुम नहीं मिले तो क्या हुआ !!
सबक़ तो मिल गया !!

क्यों जिंदगी इस तरह तुम दूर हो गए !!
क्या बात है जो इस तरह मगरूर हो गए !!
हम तरसते रहे तुम्हारा प्यार पाने को !!
बेवफा बनकर तुम तो मशहूर हो गए !!

मत पूछो दोस्तों ये इश्क़ कैसा होता है !!
जो रुलाता है ना !!
उसके ही गले लग के रोने को जी चाहता है !!

टूटे हुए प्याले में जाम नहीं आता !!
इश्क़ में मरीज को आराम नहीं आता !!
ये बेवफा दिल तोड़ने से पहले ये सोच तो लिया होता !!
के टुटा हुआ दिल किसी के काम नहीं आता !!

God Shayari in Hindi

झूठ बोलकर भरोसा तोड़ने से अच्छा है !!
सच बोलकर रिश्ता तोड़ लिया जाए !!
रिश्ता फिर जुड़ जाएगा !!
भरोसा कभी नहीं जुड़ता !!

हमने भी कभी प्यार किया था !!
थोड़ा नही बेशुमार किया था !!
दिल टूट कर रह गया जब उसने कहा !!
अरे मैंने तो मज़ाक किया था !!

इतने बुरे ना थे जो ठुकरा दिया तुमने हमें !!
तेरे अपने फैसले पर एक दिन तुझे भी अफसोस होगा !!

कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी !!
कभी याद आ कर उनकी जुदाई मार गयी !!
बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने !!
आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी !!

ज़िंदगी रही तो हर दिन तुम्हे याद करते रहेंगे !!
भूल गया तो समझ लेना भगवान ने हमें याद कर लिया !!

सिर्फ दिल टूटा है !!
धड़कनों में रवानी अभी बाकी है !!
प्यार का किस्सा खत्म हो गया तो क्या हुआ !!
जिंदगी की कहानी अभी बाकी है !!

इसे भी पढ़े:-  Smile Shayari in Hindi English

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *