couple shayari english
तू खास बहुत है मेरे लिए आम नहीं !!
गहराई बहुत है रिश्ते में पर कोई नाम नहीं !!
मै वहां पर भी तुझे मांगा था जहां पर !!
लोग अपनी खुशियां मांगा करता है !!
दिल में इस कदर मोहब्बत है आपके लिए !!
सोए तो ख्वाब आपके और जागे तो ख्याल आपके !!
दुनिया को ख़ुशी चाहिए !!
और मुझे हर खुशी में तुम !!
married couple shayari in hindi
हमें आदत नहीं थी हर किसी !!
पे फ़िदा होने की तुम में बात ही !!
कुछ ऐसी थी खुद को संभाल न पाएं !!
मुझे नही पता इश्क क्या है !!
बस तुम दिख जाते हो सुकून मिल जाता है !!
रब से आपकी खुशी मांगते हैं !!
दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं !!
सोचते हैं आपसे क्या मांगें चलो !!
आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते हैं !!
हम आपके प्यार में कुछ कर न जायें !!
बन के रूह बिछड़ ना जायें !!
भूलना मुमकिन नहीं है आपको !!
मरने से पहले कही मर ना जायें !!
muslim couple shayari images
कोई चांद सितारा है तो कोई फूल से प्यारा है !!
जो दूर रहकर भी हमारा है वो नाम सिर्फ तुम्हारा है !!
प्यार कब हुआ कैसे हुआ,कुछ पता नहीं बस इतना !!
जानते हैं तुमसे हुआ, तुमसे है और तुमसे ही रहेगा !!