295+ Couple shayari In Hindi With Images | कपल शायरी इन हिंदी

shayari couple

कोई चांद सितारा है तो कोई फूलसे प्यारा है !!
जो दूर रहकर भी हमारा है वो नाम सिर्फ तुम्हारा है !!

दिन हुआ है तो रात भी होगी !!
मत हो उदास कभी बात भी होगी !!
इतने प्यार से दोस्ती की है !!
खुदा की कसम ज़िंदगी रही !!
तो मुलाकात भी होगी !!

रब ना करे इश्क़ की कमी किसी को !!
सताये प्यार उसी से करो जो तुम्हे !!
दिल की हर बात बताये !!

तेरे कहानी में, तेरे किस्से में !!
मुझे रहना है बस तेरे हिस्से में !!

shayari couple love

हमारे किसी बात से खफा मत होना !!
पहिली बार चाहा है हमने किसी को !!
चाह कर भी कभी हमसे दूर मत होना!!

रब से आपकी खुशी मांगते हैं !!
दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं !!
सोचते हैं आपसे क्या मांगें चलो !!
आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते हैं !!

अपने इस दिल में तेरा ताज बनाया है !!
मोहब्बत के मेरे महल में तेरी तस्वीर !!
लगाया है आजमा के देख लेना एक बार !!
इश्क़ में मरने का कफ़न बहुत पहले सिलवाया है !!

दुनिया का सबसे कीमती तोफा हमसफर है !!
जो कीमत से नहीं किस्मत से मिलता है !!

shayari for couple

एक शर्त पे खेलूंगा ये प्यार की बाज़ी !!
कि अगर जीतू तो तुझे पाउ !!
और हारू तो तेरा हो जाऊ !!

तुम पूछ लेना सुबह से या शाम से !!
ये दिल धड़कता है बस तेरे ही नाम से !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *