cute couple shayari
अंदाज मेरी मोहब्बत का सब लगा लेते हैं !!
जब तुम्हारा नाम सुनकर हम मुस्कुरा देते हैं !!
तेरे खामोश होठों पर मोहब्बत गुनगुनाती है !!
तुम मेरी हो मैं तेरा हूं बस यही आवाज आती है !!
तुम्हारे मिलने के बाद नाराज़ है रब्ब मुझसे !!
क्योंकि मैं उनसे अब और कुछ मांगता ही नहीं !!
प्यार के लिए दिल और दिल के लिए आप !!
आपके लिए हम और हमारे लिए हमारी जान हो आप !!
best couple shayari in english
जिंदगी के सफर में तेरा साथ चाहिए !!
खाली है मेरा हाथ तेरा हाथ चाहिए !!
ख्वाबों को हकीकत बनाना है शादी करके !!
तुम्हें अपना हमसफर बनाना है !!
शफक हो, फूल हो, शबनम हो मोहब्बत हो तुम !!
नहीं जवाब तुम्हारा कि लाजवाब हो तुम !!
जल्दी से ऑफिसियल मेरे हो जाओ !!
फिर तुम्हे रोज़ तंग करूँगा !!
new couple shayari
तुम्हारी फ़िक्र है मुझे कोई शक नहीं !!
तुम्हे कोई और देखते किसी को हक़ नहीं !!
उसका खयाल रखना कान्हा !!
जिसका खयाल मुझे हर वक्त आता है !!