Life Shayari
जीवन की सच्चाई : कभी बन जाती हैं सहेली, साथ में खेलती हैं रोज नये-नये खेल, तो कभी नाराज होकर कर लेती हैं बैर, कभी प्यार से सर सहलाती हैं, तो कभी ठोकर दे जाती हैं, बूझो तो और कठिन हो जाती हैं, रूठो तो झट से मान जाती हैं, तन्हाई भी वही देती हैं, हर राह पर साथ भी वही चलती हैं, जीवन बस एक पहेली हैं, बस एक पहेली हैं
Life Shayari
हर किसी को जिंदगी दो तरीके से जीना चाहिये,
पहला जो हासिल है, उसे पसन्द करना सीख लो,
और दूसरा पसन्द है, उसे हासिल करना सीख लो,
Everyone should live life in two ways,
First learn to like what you have,
And the second choice is, learn to achieve it,
जो आपकी किस्मत में लिखा है, वो भाग कर आयेगा,
और जो किस्मत में नही लिखा है,
वो आकर भी भाग जायेगा,
Life Shayari
Whatever is written in your destiny, it will come running away.
And what is not written in fate,
He will come and run away.
जब फैसला आसमान वाले का होता है,
तब कोई बकालत जमीन वाले की नही होती है,
When the decision is of the sky,
Then there is no bakalat of the landowner,
best life shayari in hindi
सड़क कितनी भी साफ क्यों न हो,
लेकिन धूल हो ही जाती है,
और इंसान चाहे कितना भी अच्छा क्यों न हो,
भूल हो ही जाती है,
No matter how clean the road is,
But the dust gets
And no matter how good a person is,
is forgotten,
Life Shayari
जिंदगी के राज है तो राज रहने दो,
अगर हैं कोई एतराज तो रहने दो,
पर जब दिल करे हमें याद करने को,
तो उसे ये मत कहना के आज रहने दो,
If life has a secret, let it be a secret.
If you have any objection then let it be.
But when the heart wants to remember us,
So don’t tell him to let him stay today,
Life Shayari
किसी ना किसी को किसी पर एतबार हो जाता है,
एक अजनबी सा चेहरा बेशुमार यार हो जाता है,
खूबियों से नहीं होती मोहब्बत सदा,
किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है,
Somebody gets hooked on someone,
A stranger’s face becomes an uncountable friend,
Love is not always due to merits,
Never fall in love with someone’s shortcomings,
हम तो रोज़ खुद को पड़ते हैं,
और रोज़ छोड़ देते हैं,
हमतो हर रोज़ जिंदगी का एक
पन्ना मोड़ देते हैं,
Life Shayari
We find ourselves everyday
and leave everyday
We are a part of everyday life
turn the page,
gulzar life shayari
हम तो अक्सर सारे गमो को हँस कर गले लगा लेते है,
क्योंकि जिंदगी हमारी ही है,
इसे हम खुल कर जी लेते है,
We often embrace all the sorrows by laughing,
Because life is ours
We live it openly
रिश्तो के बाजार में रिश्तो को कुछ
इस तरह सजाया जाता है,
ऊपर से तो बहुत अच्छा दिखाया जाता है,
पर अंदर न जाने क्या क्या मिलाया जाता है,
Life Shayari
Relationships in the market of relationships have something to do
decorated like this,
From above it is shown very well,
But do not know what is mixed inside,
माँ वो नोट बुक है,
जिसमे औेलाद सब कुछ लिख सकती है,
लेकिन माँ सिर्फ प्यार लिखती है,
Mother that note book
In which the child can write everything,
But mother only writes love,