muslim couple shayari
तेरे कहानी में, तेरे किस्से में !!
मुझे रहना है बस तेरे हिस्से में !!
सुनो जान सच्ची कभी-कभी तो आप इतनी क्यूट !!
लगती हो दिल करता है आपको पूरा खा जाऊं !!
कितना अच्छा लगता है जब कोई सिर्फ आपसे !!
बात करने के लिए ऑनलाइन आता है !!
मोहब्बत ऐसी हो एक दिन बात हो !!
दूसरे दिन मुलाकात हो और तीसरे दिन बारात हो !!
romantic couple shayari
कुछ लिखा नही उसके नाम के बाद !!
सोया ही नही मैं उस शाम के बाद !!
सुनो जान सच्ची कभी-कभी तो आप इतनी क्यूट !!
लगती हो दिल करता है आपको पूरा खा जाऊं !!
कितना अच्छा लगता है जब कोई सिर्फ आपसे !!
बात करने के लिए ऑनलाइन आता है आई लव यू जान !!
सिर्फ तुम ही काफी हो दो पल की जिंदगी के लिए !!
हालत जैसे भी हो बस हमेशा साथ रहना !!
muslim couple shayari image
मुझसे नफरत ही करनी है तो इरादे मज़बूत करना !!
ज़रा से भी चुके तो मोहब्बत हो जाएगी !!
तुम्हें अपना कहने की तमन्ना थी दिल में !!
मगर लबों तक आते आते तुम ग़ैर हो गए !!