cute couple shayari in hindi
पास नहीं हो तुम फिर भी ये इंतज़ार क्यो है !!
तुम ही बताओ ना हमें तुमसे इतना प्यार क्यों है !!
मैंने इतनी वफाओं का इम्तिहान दिया !!
तब जाके कहीं नतीजे में वो मेरे हुए !!
दुआए मेरी उस खुदा से बार-बार है !!
कि तुम मेरे ही रहो !!
इस दिल को जो तुम्हारी दरकार है !!
पता नहीं कौन-सी नेकी की थी मैंने !!
जो मुझे तुम मिल गयी !!
sad couple shayari
लिपट के तेरी जुल्फों में बादलों में खो जाना !!
फिर से तेरी आंखों में डूब के पार हो जाना !!
मेरे दिन भर की थकान दूर हो जाती है !!
जब आपसे रात को अच्छे से बात हो जाती है !!
मुझे वो रिश्ते चाहिए जिसमे !!
मैं या तुम नहीं बस हम हो !!
खबर ही नहीं हुई कि कब तुम मेरे दिल में आ गए !!
मेरी आँखों मे बसकर मेरी नींद उड़ा गए !!
couple shayari love
तेरी हसी देख फूलों सा खिल जाता हूँ !!
तू वजह है जो मैं हर पल मुस्कुराता हूँ !!
खुदा ने हमारे नसीब में प्यार काम !!
और इंतज़ार ज्यादा लिखा है जान !!