सिर्फ हाथ पकड़ना काफी नही होता है !!
उस हाथ को हमेशा थामे रखना जरूरी होता है !!
मत जियो उसके लिए जो दुनिया के लिए ख़ूबसूरत हो !!
जियो उनके लिए जिससे आपकी दुनिया खूबसूरत हो !!
हम तो कबका आपको दिल दे चुके हैं सनम !!
दिन-रात बस हम आपको ही तो याद करते रहते है सनम !!
cute love shayari in hindi
अगर आप साथ नहीं तो यह जिंदगी भी !!
किसी काम की नहीं, अगर आपका साथ नहीं तो !!
समझो हमारी खुशियां हमारे पास नहीं !!
Sweet भी हो आप बड़ी Cute भी हो आप !!
मेरी जिंदगी का सबसे एहम हिस्सा भी हो आप !!
आखिर क्या तारीफ करू में आपके हुस्न की !!
कोहिनूर से कम नहीं आपका हुस्न भी !!
आपकी Smile ही तो सबसे ज्यादा Killer हैं !!
और सच बताऊ तो हम आपके सबसे बड़े Lover है !!
love cute shayari in hindi
तुझे मैं अपनी बाँहों में छुपा लू तेरे इस चेहरे को !!
अपने दिल में बसा लू तुझ सा प्यारा कहीं !!
और नहीं देखा तेरे इस कोमल बदन को में अपने अंदर समा लू !!
तुझे पहली बार देखा था तो ना जाने मुझे क्या हो गया था !!
वो तेरे इश्क़ का भूत ही था जो मेरे सर चढ़ गया था !!
अगर बुरा ना मनो तो मैं तुमसे एक चीज कहना चाहता हूँ !!
मैं तुमसे ज्यादा तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान को चाहता हूँ !!