285+ Best Cute Love Shayari In Hindi With Images Download | क्यूट बेबी शायरी इन हिंदी

बेबी शायरी हिंदी

जब भी हमारी नजर आप पर पड़ती है तो !!
सच कह रहे हैं हमारी नजरे पलक झपकाने से मना करती है !!

तेरे हुस्न का जादू मुझ पर कुछ इस तरह चला है !!
ना दिन का होश रहता हैं और ना रात का !!

तेरे इश्क़ का नशा मुझे कुछ इस कदर चढ़ा है !!
हर जगह मुझे बस तेरे होने का ही वजूद ही लगता है !!

ज़रूरी नहीं कि हर कोई मुझे समझे !!
ज़रूरी ये है कि मैं खुद को कितना समझती हु !!

cute baby love shayari hindi

अस्थायी दुःख है ये !!
फिर स्थायी दुखी क्यों होना !!

कल कभी आता नहीं !!
और आज कुछ होता नहीं !!
बस इसी वजह से सपने “दफ़न हो जाते है !!

मंज़िल से ज़्यादा सफर का मज़ा है !!
क्यूंकि मंज़िल रुकना सिखाएगी !!
और सफर “निरंतर चलना !!

cute love shayari status

हर हाल में अगर तुम,चलना जानते हो !!
तो कैसी भी मुश्किल हो उसे जीतना जानते हो !!

ज़िंदगी को समझना आसान नहीं है !!
मगर कोशिश की जाए तो मुश्किल भी नहीं है !!

शायद मैं उनसे पीछे हु, जो मुझसे आगे है !!
पर मैं उनसे आगे हु , जो मुझसे पीछे है !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *