285+ Best Cute Love Shayari In Hindi With Images Download | क्यूट बेबी शायरी इन हिंदी

क्यूट बेबी शायरी

जिन्दगी में कई मुश्किलें आती है !!
और इंसान जिन्दा रहने से घबराता है !!
ना जाने कैसे हजारो कांटो के बीच !!
रह कर एक फूल मुस्कुराता है !!

तेरी यादों का आलम है कि जाता ही नही !!
दर्द इतना है कि दिल में समाता ही नही !!
अब तुम ही बता दो ना, कहाँ जाए हम !!
तेरे बिना हमे रहना आता ही नही !!

cute love shayari for bf

ये आरजू नही कि किसी को भुलायें हम !!
ना तमन्ना है किसी को रुलायें हम !!
पर दुआ है उस रब से बस एक यही !!
जिसको जितना याद करते है !!
उसको उतना याद आये हम !!

कही खुशियों के दीप जले !!
कही गमों में दिल जले !!
ये जिन्दगी है मेरे दोस्त !!
इसका कारवां यूँ ही चले !!

क्यूँ कहते हो कुछ बेहतर नही होता !!
सच यह है, जैसा चाहो वैसा नही होता !!
कोई तुम्हारा साथ न दे तो गम मत करना !!
खुद से बड़ा दुनिया में कोई हमसफ़र नही होता !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *