cute shayari for love
अच्छा सुनो मुझे तुमसे एक बात कहनी हैं !!
मुझे तुम्हारे साथ अपनी पूरी जिंदगी बितानी हैं !!
चाहे दिन हो या रात हमें बस आपका ही ख्याल आता है !!
यह दिल भी खुश हो जाता हैं !!
जब इसे आपका चेहरा नजर आता हैं !!
हमें और कुछ नहीं बस आप चाहिए !!
हमें इस जन्म तक अगले 7 जन्मो तक आपका साथ चाहिए !!
cute love couple shayari
आपसे महोब्बत करते है हम बेशुमार !!
आपका नाम सुनते ही हमारे चेहरे पर !!
आ जाती हैं हंसी अपने आप !!
ख़ुशी चेहरे पर हमारे सबसे ज्यादा तब छलकती हैं !!
जब आपकी आहट से हमारे दिल की धड़कन बढ़ने लगती हैं !!
चलो आज आपसे हम एक वादा करते हैं !!
आपका उम्र भर साथ निभाएंगे !!
यह हम खुलेआम ऐलान करते है !!
आपकी नजरे इतनी कातिलाना हैं की !!
आपके आगे तो हर शक्श को घ्याल हो जाना है !!
cute love shayari hindi
लोग लगे हए हैं पैसा कमाने में !!
और हम लगे हुए उनका दिल जीतने में !!
मुझे शौक नहीं था किसी से दिल लगाने का !!
पर जब आपको देखा तो ना जाने कैसे मन हुआ !!
आपसे दिल लगाने का !!
मुझे आपसे बात करना बहुत अच्छा लगता हैं !!
क्योंकि मेरे इस दिल को सबसे ज्यादा सुकून मिलता हैं !!