cute love shayari in english
चलो देख ले आज कुछ नए सपने !!
ताकि ज़िंदगी पुरानी-सी ना लगे !!
ख़ुशी सिर्फ मन से है !!
ना की धन से है !!
ज़रूरी नहीं कि हर कोई मुझे समझे !!
ज़रूरी ये है कि मैं खुद को कितना समझती हु !!
cute love shayari in hindi for girlfriend
अस्थायी दुःख है ये !!
फिर स्थायी दुखी क्यों होना !!
कल कभी आता नहीं !!
और आज कुछ होता नहीं !!
बस इसी वजह से सपने,दफ़न हो जाते है !!
मंज़िल से ज़्यादा सफर का मज़ा है !!
क्यूंकि मंज़िल रुकना सिखाएगी !!
और सफर “निरंतर चलना !!
हर हाल में अगर तुम चलना जानते हो !!
तो कैसी भी मुश्किल हो उसे जीतना जानते हो !!
love shayari cute
ज़िंदगी को समझना आसान नहीं है !!
मगर कोशिश की जाए तो मुश्किल भी नहीं है !!
शायद मैं उनसे पीछे हु,जो मुझसे आगे है !!
पर मैं उनसे आगे हु , जो मुझसे पीछे है !!
सलीका सीखना हो तो बारिशों की बूंदों से सीखो !!
आसमां में रहती है पर फिर भी गुरूर नहीं करती !!