285+ Best Cute Love Shayari In Hindi With Images Download | क्यूट बेबी शायरी इन हिंदी

cute love shayari in hindi for boyfriend

मुझे इस हाल में पंहुचा दिया है तेरी मोहब्बत ने !!
सितम कैसा भी हो तुझ से कोई शिकवा नहीं होता !!

अजीब सी आदत है और गजब की फितरत है अपनी !!
मोहब्बत हो या नफरत बड़ी शिद्दत से करते है !!

सिखा देता है हर हाल में खुश रहना !!
अच्छा लगता है इश्क़ मैं ये कमाल होना !!

love cute shayari image

नजर से दूर रह कर भी रोह बरो होना !!
किसी की कुछ शिकना है तुम से सीखे !!

सपनो पर आ गया है फिर से एतबार हमको !!
हाँ ये सच है उस से प्यार हो गया है हमको !!

गुलों में रंग समां मैं ख़ुमार नहीं !!
तो जो नहीं तू गुलशन में बाहर नहीं !!

जिन नैन में तुम बसे, दूजा कौन समायें !!
धागा हो तो तोड़ दूँ, प्रीत न तोड़ी जायें !!

दर्द में रोते हुए को हंसाया नही जाता !!
छोटे दिल में महबूब को बसाया नही जाता !!

cute love status hindi shayari

अक्सर दिल में बसने वाले ही दिल तोड़ जाते है !!
उम्र भर साथ निभाने का वादा कर लोग छोड़ जाते है !!

शब्दों को होठों पर रखकर दिल के भेद न खोलो !!
मैं आँखों से सुनता हूँ, तुम आँखों से ही बोलो !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *