dard bhari poetry in hindi
भर आई मेरी आंखें जब उसका नाम आया !!
इश्क नाकाम सही पर बहुत काम आया !!
हमने मोहब्बत में ऐसी भी गुजारी रातें !!
जब तक आसूं ना बहे दिल को ना आराम आया !!
मेरे गीत सुने दुनिया वालों ने !!
मगर मेरा दर्द कोई ना जान सका !!
एक तेरा सहारा था दिल को !!
तू भी ना मुझे पहचान सक !!
dard sad shayari in urdu
तरसते थे जो हमसे मिलने को कभी !!
ना जाने क्यों आज मेरे साये से भी वो कतराते हैं !!
हम भी वही हैं, दिल भी वही है !!
ना जाने क्यों लोग बदल जाते हैं !!
कितना दर्द है दिल में दिखाया नही जाता !!
गंभीर है किस्सा सुनाया नही जाता!!
एक बार जी भर के देख लो इस चेहरे को !!
क्योंकि बार-बार कफन उठाया नही जाता !!
उसके इंतजार के मारे हैं हम !!
बस उसकी यादों के सहारे हैं हम !!
दुनिया जीत के कहना क्या है अब !!
जिसे दुनिया से जीतना था आज उसी से हारे हैं हम !!
dard shayari in english
मेरी मोहब्बत बेजुबां होती रही !!
दिल की धड़कने अपना वजूद खोती रहीं !!
कोई नही आया मेरे दुख में करीब !!
एक बारिश थी जो मेरे साथ रोती रही !!
काश यह जालिम जुदाई न होती !!
ये खुदा तूने यह चीज़ बनाई न होती !!
न हम उनसे मिलते न प्यार होता !!
जिंदगी जो अपनी थी वो पराई न होती !!
खुद से जुदा करके गैरों का होने नही देता !!
तू मेरे नसीब में होती तो तुझे खोने नही देता !!
जानता हूं बिछड़कर तू आज भी रोती होगी !!
काश मैं तेरे साथ होता तो तुझे रोने ना देता !!
dard sad shayari boy
मैने कब दर्द के जख्मों से शिकायत की है !!
हां मेरा जुर्म है के मैने मोहब्बत की है !!
आज फिर देखा है उसे महफिल में पत्थर बनकर !!
मैने आंखों से नही दिल से बगावत की है !!
उसको भूल जाने की गलती भी नही कर सकता !!
टूट कर ही तो सिर्फ उसी से मोहब्बत की है !!
हर भूल तेरी माफ की !!
हर खता को तेरी भुला दिया !!
गम है कि मेरे प्यार का !!
तूने बेवफ़ा बनके सिला दिया !!