dard sad shayari in urdu
मुस्कुराने से भी होता है दर्द ए दिल बयां !!
किसी को रोने की आदत हो ये जरूरी तो नहीं !!
लफ्ज़ ए तसल्ली तो बस एक तकल्लुफ है !!
जिसका दर्द उसका दर्द बाकी सब अफ़साने !!
उसी का शहर वही मुद्दई, वही मुंसिफ !!
हमें यकीन था हमारा क़सूर निकलेगा !!
dard sad shayari boy
बेनाम सा ये दर्द ठहर क्यूँ नहीं जाता !!
जो बीत गया है वो गुज़र क्यूँ नहीं जाता !!
अपना दर्द भुला दें ऐ दिल उस के दर्द की ख़ातिर !!
अपने घाव याद न आएँ चाँद का घाव दे !!
dard bhari shayari share chat
जो नजर से गुजर जाया करते हैं !!
वो सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं !!
कुछ लोग दर्द को बयां नहीं होने देते !!
बस चुपचाप बिखर जाया करते हैं !!
उदासी तुम पे बीतेगी तो !!
तुम भी जान जाओगे !!
कि कितना दर्द होता है किसी के !!
नज़रअंदाज़ करने से !!
dard sad shayari boy
अच्छी लगने लगी है ये खामोशिया भी !!
अब हर किसी को जवाब देने का !!
सिलसिला खतम हो गया है !!
कभी सहर तो कभी शाम ले गया मुझसे !!
तुम्हारा दर्द कई काम ले गया मुझस !!
अब ये भी नहीं ठीक कि हर दर्द मिटा दें !!
कुछ दर्द कलेजे से लगाने के लिए हैं !!