499+ Best Dard sad shayari in hindi engalish |मिलना था इत्तिफ़ाक़ बिछड़ना नसीब था वो उतना दूर हो गया जितना करीब था

bewafa dard sad shayari

जहर की भी जरुरत नहीं पड़ी !!
हमें मारने के लिए तुम्हारे ऐसे !!
बर्ताव ने ही हमें मार डाला !!

अदाएं कातिल होती हैं !!
आँखें नशीली होती हैं !!
मोहब्बत में अक्सर होंठ सूखे होते हैं !!
और आँखे गीली होती हैं !!

dard sad shayari in english

दुआ करना दम भी उसीदिन निकले !!
जिस दिन तेरे दिल से हम निकले !!

जब आख़िरी मुलाकात हो तो हंस !!!
कर देख लेना मुझे क्या पता !!
अगली बार तुम हमें कफन में !!
देखो और मुस्कुरा भी ना पाओ !!

छोड़ते भी नही हाथ मेरा और थामते भी नही !!
ये कैसी मोहब्बत है उनकी !!
गैर भी नही कहते हमे और !!
अपना मानते भी नही!!

dard sad shayari in english

कभी कभी करते हैं जिंदगी की तमन्ना !!
कभी मौत का इंतजार करते हैं !!
वो हमसे क्यों दूर हैं पता नही जिन्हें हम !!
जिंदगी से भी ज्यादा प्यार करते हैं !!

जब आख़िरी मुलाकात हो तो हंस !!
कर देख लेना मुझे क्या पता !!
अगली बार तुम हमें कफन में !!
देखो और मुस्कुरा भी ना पाओ !!

लगी है चोट दिल पे दिखा नही सकते !!
भुलाना भी चाहे तो भुला नही सकते !!
मोहब्बत का अंजाम यही होता है !!
जिसके लिए तरसते हैं उसे पा नही सकते !!

ज़िंदगी रही तो याद सिर्फ !!
तुम्हे ही करते रहेंगे !!
भूल गए तो समझ जाना !!
अब हम ज़िंदा नही रहे !!

रो पड़ा वो फकीर भी !!
मेरे हाथों की लकीरें देखकर !!
बोला तुझे मौत नही !!
किसी की याद मारेगी !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *