sad dard bhari shayari
आधा ख्वाब आधा इश्क़ आधीसी है !!
बंदगीमेरे हो पर मेरे नही कैसी है ये जिंदगी !!
एक दिन हम भी कफन ओढ़ जायेंगे !!
सब रिश्ते इस जमीन के तोड़ जायेंगे !!
जितना जी चाहे सता लो मुझको !!
एक दिन रोता हुआ सबको छोड़ जायेंगे !!
टूट जायेगी तुम्हारी जिद की आदत !!
उस दिन जब पता चलेगा की!!
याद करने वाला अब याद बन गया !!
dard sad shayari boy
ना मेरा दिल बुरा था !!
ना उसमे कोई बुराई थी !!
बस नसीब का खेल है !!
क्योंकि किस्मत में जुदाई थी !!
जाने लागे जब वो छोड़ के दामन मेरा !!
टूटे हुए दिल ने एक हिमाक़त कर दी !!
सोचा था कि छुपा लेंगे ग़म अपना !!
मगर कमबख्त आँखों ने बगावत कर दी !!
alone dard sad shayari
तुम पर भी यकीन है और मौत पर भी एतबार है !!
देखते हैं पहले कौन मिलता है !!
हमें दोनों का इंतजार है !!
तुम्हें पा लेते तो किस्सा खत्म हो जाता !!
तुम्हें खोया है तो यकीनन कहानी लंबी चलेगी !!
इस तरह मिली वो मुझे सालों के बाद !!
जैसे हक़ीक़त मिली हो ख्यालों के बाद !!
मैं पूछता रहा उस से ख़तायें अपनी !!
वो बहुत रोई मेरे सवालों के बाद !!
dard sad shayari boy
अगर वो खुश है देखकर आंसू मेरी आंखों में !!
तो रब की कसम हम मुस्कुराना छोड़ देंगे !!
तड़पते रहेंगे उसे देखने के लिए !!
लेकिन उसकी तरफ नज़रें उठाना छोड़ देंगे !!
टूट जायेगी तुम्हारीजिद की आदत भी !!
उस दिन जब पता चलेगा की !!
याद करने वाला अब याद बन गया !!