230+ Death Anniversary Quotes In Hindi | इस दुख के समय में भगवान आपके परिवार को ​साहस दे

thinking of you on the anniversary of a death

हज़ारों साल नर्गिस अपनी बे-नूरी पे रोती है !!
बड़ी मुश्किल से होता है चमन में दीदा-वर पैदा !!

बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई !!
इक शख़्स सारे शहर को वीरान कर गया !!

मत सहल हमें जानो फिरता है फ़लक बरसों !!
तब ख़ाक के पर्दे से इंसान निकलते हैं !!

रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई !!
तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं !!

कहानी ख़त्म हुई और ऐसी ख़त्म हुई !!
कि लोग रोने लगे तालियाँ बजाते हुए !!

बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई !!
इक शख़्स सारे शहर को वीरान कर गया !!

1st death anniversary quotes

अब नहीं लौट के आने वाला !!
घर खुला छोड़ के जाने वाला !!

कहानी ख़त्म हुई और ऐसी ख़त्म हुई !!
कि लोग रोने लगे तालियाँ बजाते हुए !!

बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई !!
इक शख़्स सारे शहर को वीरान कर गया !?

रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई !!
तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नही !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *