death anniversary meaning
आपके भाई की पुण्य स्मरण तिथि पर !!
हम उन्हें दिल से याद करते है और !!
उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते है !!
पुण्यतिथि उनको याद करने का दिन है !!
जो आप हमारे बिच नहीं है !!
लेकिन उनकी यादे हमारे दिलों में जिन्दा है !!
आपके प्रियजन की आत्मा को शांति मिले !!
एक साल बीत चुका है और !!
मैं अब भी इतना ही कह सकता हूँ !!
मैं आज भी आपके पिता जी को याद करता हूँ !!
भगवान उन महान आत्मा को शांति प्रदान करें !!
आपके और आपके परिवार ने पिछले !!
कुछ समय में बहुत गहरे दुःख का सामना किया है !!
ईश्वर आपके परिवार को सदा अपना आशीर्वाद प्रदान करें !!
तुम्हारे जाने के बाद से मुझे दुख के सिवा कुछ नहीं लगा !!
मैं आपको आखिरी बार देखने के लिए तरस रहा हूँ !!
और आपको बताता हूं कि मैं आपको कितना याद करता हूँ !!
मेरी माता जी के कमल चरणों में मेरा नमन !!
death anniversary quotes for brother
आपके प्रियजन बहुत अच्छे इंसान थे !!
उनके निधन के साल बाद भी !!
वो हमारे दिलों में आज भी जिन्दा है !!
उनके चरण कमलों में हमारा नमन !!
आज आपके प्रियजन की प्रथम पुण्यतिथि है !!
हम सब मिलकर उनकी आत्मा की शांति के लिए !!
ईश्वर से आज प्रार्थना करते है, ॐ शांति !!
मनुष्य नश्वर है लेकिन उनके लिए प्रेम अमर है !!
यद्यपि आप हम सब के बीच उपस्थित नहीं हैं !!
लेकिन आपकी स्मृति हमारे मन पर अंकित है !!
स्वर्ग में शांति से विश्राम करो !!
मैं अब तुम्हें छू नहीं सकता, सुन नहीं सकता !!
देख नहीं सकता, लेकिन मैं तुम्हें हर समय !!
महसूस कर सकता हूं क्योंकि तुम मेरे दिल में जिंदा हो !!
मेरे प्यार, हम एक दिन फिर मिलेंगे !!
हम भगवान की इच्छा पर सवाल उठाने वाले कोई नहीं हैं !!
लेकिन दुख होता है कि उसने आपको !!
इतनी जल्दी फोन किया। तुम्हारी आत्मा को शान्ति मिले !!